Close

    सुश्री कुमकुम रानी

    Kumkum Rani
    • पद: कार्यवाहक अध्यक्ष / न्यायिक सदस्य
    • अवधि: 26/11/2021 to 03/07/2025

    सुश्री कुमकुम रानी,  कार्यवाहक अध्यक्ष (न्यायिक सदस्य )

    सुश्री कुमकुम रानी ने आगरा विश्वविद्यालय से बी.ए., एल.एल.बी. और मेरठ विश्वविद्यालय से एल.एल.एम. पूर्ण किया । वर्ष 1987 में पी.सी.एस. (जे) में चयन हुआ तथा यू0पी0 न्यायिक सेवा में दिनांक 31-08-1987 (ए0एन0) को शामिल हुईं । यू0पी0 की विभिन्न अदालतों जैसे सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़, मुरादाबाद, देहरादून और हरिद्वार में स्थित सिविल जज (जूनियर और सीनियर डिवीजन/अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) के संवर्ग में कार्य किया । उत्तराखण्ड के नए राज्य के लिए विकल्प के बाद वर्ष 2000 में उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल द्वारा एच0जे0एस0 में पदोन्नत हई । एच0जे0एस0 कैडर में हरिद्वार और उधमसिंह नगर में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रुप में और उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार के कानूनी सलाहकार के रुप में भी कार्य किया तथा सचिवजिला विधिक सेवा प्राधिकरण , हरिद्वार के कर्त्तव्यों का भी निर्वहन किया ।   

    वर्ष 2006 में जिला एवं सत्र न्यायाधीश स्तर पर और वर्ष 2011 में सुपरटाइम वेतनमान में पदोन्नत हुई । उत्तराखण्ड राज्य के 13 जिलों में से 7 जिलें क्रमशः पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल और टिहरी गढ़वाल में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रुप में तैनात रहीं । उन्होने इन जिलों के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष के रुप में कार्य किया । साथ ही पिथौरागढ़, चम्पावत, अल्मोड़ा, पौड़ी गढवाल एवं टिहरी गढ़वाल में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष के कार्यां का भी निर्वहन किया ।  

    दिनांक 23-11-2021 को राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, उत्तराखण्ड, देहरादून के न्यायिक सदस्य, द्वितीय का कार्यभार ग्रहण किया ।